फर्रुखाबाद : जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ग्राम अमेठी कोहना में पेय जल व्यवस्था दुरुस्त करवाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को प्रार्थनापत्र सौंपकर अवगत कराया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की कि ग्राम अमेठी कोहना में पेय जल का संकट है। गांव में एक ट्यूबवेल है वह भी आपरेटर की मक्कारी से चलता नहीं है। ग्रामीण बूंद-बंूद पानी को तरस रहे हैं। ट्यूबेल आपरेटर की गुन्डई से गांव की फसलें सूख गयी हैं। आम जनता काफी परेशान है।
ग्रामीणों ने मांग की कि उन्हें पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये तथा भ्रष्ट व दोषी टयूबेल आपरेटर के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
मांग करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्र, विनोद कुमार, मानसिंह, संजीव कुमार, राजीव, जितेन्द्र, सुनील, अखिलेश, लाल सिंह, धीरेन्द्र आदि शामिल रहे।