डीएम के निरीक्षण की गाज, कोटेदार के विरुद्व आरसी, प्रधान का बस्ता सीज

Uncategorized

घटिया अतिरिक्त कक्षाकक्ष को गिराकर दोबारा बनाने के निर्देश
तीन शिक्षामित्र, दो आंगनबाड़ी व दो सहायकाओं के हटाने के आदेश
फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय की नाक के नीचे स्थित विकासखण्ड बढ़पुर के ग्राम धंसुआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं के अम्बार को देखकर जिलाधिकारी भौचक्के रह गये। हर ओर अनियमितताओं और गड़बड़ियों का मकड़जाल नजर आया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान साथ गये प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ए के सिंह चन्द्रौल को निर्देश दिये कि राशन में गड़बड़ी की धनराशि की कोटेदार से आर सी के माध्यम से वसूली की जाये व ग्राम प्रधान का बस्ता जमा कर उसको धारा 95 जी का नोटिस दिया जाये। अनुपस्थित मिलीं दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायकाओं के अतिरिक्त तीन शिक्षामित्रों को भी हटाने के निर्देश दिये गये हैं।

 

जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी ग्राम धन्सुआ स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में एक माह पूर्व भवन निर्माण में किये जा रहे अमानक सामग्री की जांच के लिए सहायक अध्यापिका पुष्पा पाल से काफी देर पूछताछ की। तकरीबन दो लाख रुपये की लागत से विद्यालय में भवन निर्माण का कार्य ठेकेदार उदयभान ने शुरू किया था। जिसमें ईंटों व अन्य सामग्री का इस्तेमाल मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा था। जिसकी शिकायत प्रधान लालाराम ने पूर्व जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे से तकरीबन एक माह पूर्व की थी। जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी शुक्रवार को दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे और प्रधान लालाराम, सहायक अध्यापिका पुष्पा पाल से पूछताछ की। जिस पर अध्यापिका पुष्पा पाल ने प्रधान पर भवन निर्माण की कुल राशि का 20 प्रतिशत पैसे मांगने का आरोप लगाया।

पुष्पा पाल ने कहा कि प्रधान को जब उनके हिसाब से पैसे नहीं मिले तो उन्होंने यह गलत शिकायत की है। प्रधान ने जिलाधिकारी से कहा कि अध्यापिका पुष्पा पाल न समय से आती हैं और समय से पहले ही विद्यालय से चली जाती हैं। जिसका विरोध करने पर इन्होंने इस तरह का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने प्रधान व अध्यापिका की  जमकर क्लास लगायी।

काफी देर तक चली पूछताछ के बाद जिलाधिकारी  ने प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ए के सिंह चन्द्रौल को प्रधान लालाराम का बस्ता जमा कर धारा 95 जी  का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। वहीं राशन में गड़बड़ी की धनराशि की कोटेदार से आर सी के माध्यम से वसूली की जाये व  अनुपस्थित मिलीं दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नूतन व सुरभी एवं सम्बंधित सहायकाओं के अतिरिक्त तीन शिक्षामित्रों कमलेश कुमार, अनामिका, स्मृति कटियार को भी हटाने के निर्देश दिये गये हैं।

दो माह पूर्व रुपये निकालने के बाद भी नहीं शुरू किया ठेकेदार ने काम
प्रधान लालाराम ने बताया कि ठेकेदार उदयभान ने तकरीबन दो महीने पहले एक लाख दो हजार रुपये प्राथमिक विद्यालय अन्य कक्ष के लिए निकाले थे। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। जिसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को तत्काल कार्य पूर्ण कराने की हिदायत दी।

प्रधान व ठेकेदार पर छात्र राजनीति का भूत सवार
ग्राम प्रधान धंसुआ लालाराम व ठेकेदार उदयभान पर राजनीति पूरी तरह से हावी है। एक दूसरे पर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास भी आपस में चलता रहता है। दोनो व्यक्ति छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे हैं। उदयभान डिग्री कालेज का छात्र नेता रह चुका है। वहीं लालाराम भी राजनीतिक धौंस दिखाकर आपस में बर्चस्व को लेकर झगड़ते रहते हैं।