धरने पर बैठे पीडब्लूडी कर्मियों को डीएम ने हड़काया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दो मई को पीडब्लूडी कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये थे। आज कुछ कर्मचारी जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और उन्हें कार्यालय के बाहर घेर लिया और अपनी समस्या बतानी चाही।जिस पर जिलाधिकारी भड़क गये और उन्होंने पी डब्लू डी कर्मियों को जमकर हड़काया।

पी डब्लू डी कर्मियों ने अंशदान पेंशन योजना, जीपीएफ कटौती, तीन माह का बकाया वेतन भुगतान, 16 व 26 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, समस्त एरियर का भुगतान, मृतक आश्रित कर्मचारियों के विनियमितीकरण व पात्र कर्मचारियों को वर्दी देने सहित आदि कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जिस पर आज कई पीडब्लूडी कर्मी जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से शिकायत करने उनके कार्यालय आ धमके। उसी दौरान जिलाधिकारी कहीं जाने के लिए कार्यालय से बाहर आये तो पीडब्लूडी कर्मियों ने उनका घेराव कर लिया और अपनी बात बताने लगे। इस पर जिलाधिकारी भड़क गये और उन्होंने पीडब्लूडी कर्मियों को हिदायत दी कि अगर दोबारा धरना दिया तो सस्पेंड कर दूंगा। जो भी समस्या है उसे पहले मुझे बताओ। इसके बाद जिलाधिकारी चेतावनी देकर चले गये।