फर्रुखाबाद: दिन दहाड़े हर रोज रोज लूट हो रही| हर रात में घरो में चोरिओ से जनता त्रस्त हो रही| कप्तान साहब खुद जनता को नसीहत दे चुके है कि अपने रुपये पैसे माल जेवर संभाल कर रखो| चोर बदमाशो का क्या भरोसा| और साहब की पुलिस है कि चोर बदमाश लुटेरे पकड़ने की जगह प्रेमिओ को पकड़ कदू में तीर मार रही है|
मामला घटियाघाट चौकी का है जहाँ बुधवार दोपहर में पुल के ऊपर एक लाल रंग की कार में टायर पंचर होने पर कार सवार पुलिस के चंगुल में फस गए| कार सवारों का दोष इतना था कि वे अपने परिचित लड़की को परीक्षा दिलाकर वापस घर जा रहे थे| मान लो कार में बैठे युवती और दोनों युवको के बीच कोई दोस्ताना सम्बन्ध रहा भी हो तो ये कोई गैरकानूनी काम तो नहीं| ये युवक शाहजहांपुर के जलालाबाद से फर्रुखाबाद मोहम्दाबाद में किसी कॉलेज में लड़की को परीक्षा दिलाने लाये थे| घटियाघाट पर कुछ स्थानीय युवको ने दोपहर के सन्नाटे में देखा और चौकी पर तैनात सिपहिओ को खबर कर दी| चौकी के सिपहिओ अशोक कुमार शुक्ल, यतेन्द्र सिंह ने तत्काल जाकर 1 युवती और दोनों युवको को पकड़ लिया| अब पारदर्शी शीशे वाली कार में अन्दर कुछ कर भी रहे होंगे तो ज्यादा से ज्यादा किस विस| वैसे ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था क्यूंकि कम से कम दो पत्रकार वहां मौजूद थे|
लड़की क्या दिखी पुलिस को, कि तमाशा बना दिया| लड़की तो जैसे तैसे छूट गयी मगर दोपहर से रात तक दोनों युवक बैठाले रहे पुलिस वाले| इस इन्तजार में कि कोई आएगा कुछ दे जायेगा| शाम तक जब कोई नहीं आया तो दोनों युवको को फर्रुखाबाद की कोतवाली की हवालात में लाकर डाल दिया| पुलिस ने युवको पर दफा 294 का मामला दर्ज किया और फिर किसी वकील ने आकर जमानत दी| तो जनाब दफा 294 यानि अशील हरकते पकडे गए| जिस इलाके में सन्नाटा हो वहां ये युवक किस के साथ अशील हरकते कर रहे थे| वैसे घटिया घाट के सिपहिओ को अपने इलाके में अवैध शराब का कारोबार पकड़ में नहीं आता| समय से महीना जो आता है| जनपद में लूट और बदमाशी करके भागने वाले बाइकर्स गैंग आज तक नहीं पकड़ पाए जबकि जनपद से दक्षिण की और जाने वाली इकलौती सड़क पर दिन रात बैठते है| हरदोई और शाहजहांपुर से आने वाले बाइकर्स गैंग लुटेरे इसी रास्ते से जिले में बारदात करके रफूचक्कर हो रहे है| मगर उन्हें कौन पकडे| भला हो ऐसी पुलिस का|