अवैध संबंधों व लूट के माल के बंटवारे में हुई बसपा नेता की हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विगत रात्रि हुई बसपा नेता प्रदीप जाटव की हत्या की साजिश के पीछे मृतक की पत्नी से ड्राइवर के संबंधों के अतिरिक्त लूट के माल के बंटवारे की रंजिश भी बतायी जा रही है। मृतक के पिता की ओर से कोतवाली कायमगंज में ड्राइवर गुड्डू व अंशुल यादव निवासी रुटौल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप के सीने बिल्कुल सटा कर 315 बोर की गोली मारी गयी है।

मृतक प्रदीप जाटव के पिता महेंद्र सिंह निवासी गुलबाजनगर कायमगंज की ओर से दी गयी तहरीर में कहा गया है कि दो दिन पूर्व अंशुल का प्रदीप से विवाद भी हुआ था। पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे मृतक की पत्नी गीता के ड्राइवर से अवैध संबधों के अतिरिक्त मामला लूट के माल के बंटवारे का भी है। बताते हैं कि मृतक प्रदीप अपने ड्राइवर गुड्डू, अंशुल यादव व अन्य कई लोगों के साथ मिलकर गैग चलाता था। मृतक की दूसरी पत्नी गीता भी इस गैंग में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से सम्मिलित बतायी गयी है। गीता फतेहगढ के पुलिस लाइन के निकट की रहने वाली है। गीता का भी यह दूसरा विवाह था। पूर्व पति की मृत्यु के बाद गीता ने प्रदीप से उसकी एक पत्नी के जीवित रहते हुए भी प्रेम विवाह किया था। पूर्व में एक दरोगा की हत्या से भी गीता का जोड़ा गया था।  यद्यपि परिजनप्रदीप के किसी असमाजिक गतिविधि में सम्मिलित होने की बात से इनकार कर रहे है।

फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये नामजद युवकों की तलाश में छापे मारी कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।