आलू व्यापारी से लूट के 1 लाख 32 हजार नदारद, फरार अंतिम आरोपी भी गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पांच दिन पूर्व 23 मार्च को हुई आलू व्यापारी से आठ लाख की लूट के मामले का खुलासा बीते दिन ही पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कर दिया था। जिसमें 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था व एक अभियुक्त फरार चल रहा था। आज पुलिस ने ढिलावल निवासी लूट के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 19 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं।

बीते पांच दिन पूर्व बरेली के आलू व्यापारी के साथ उसके ही कर्मचारियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आठ लाख 60 हजार की लूट कर ली थी और फरार हो गये थे। व्यापारी ने जिसकी एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें पुलिस ने उसके कर्मचारियों सहित चार अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उन अभियुक्तों से सात लाख 8 हजार रुपये ही बरामद कर पाये थे। अभियुक्तों ने प्रदीप राठौर निवासी ढिलावल के बाकी बचे हुए रुपयों के साथ फरार होने की बात कही थी।
प्रदीप राठौर को कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रदीप के पास से 19500 रुपये बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक प्रदीप को कायमगंज बाईपास रोड पर देवरामपुर के पास से कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।