पत्नी द्वारा पीटे जाने से क्षुब्ध नशेड़ी पति ने कीटनाशक पिया

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नारी सशक्तिकरण और नारी चेतना प्रयास गुरुवार को उस समय सार्थक होते नजर आए जब अबला पत्नी ने शराबी पति को सीधा करने के लिए सबला का रूप धारण कर लिया। पति के रोज रोज शराब पी कर ऊधम मचाने और मार पीट करने से तंग आकर पत्नी ने शराब के नशे में चूर पति की इतनी धुनाई की कि नशेड़ी पति का सारा नशा हिरन हो गया।

पत्नी की पिटाई से आयी चोटों और शर्म से क्षुब्ध होकर पति ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पति को नगर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किन्दर नगला निवासी सुग्रीव यादव का पुत्र विमलेश शराब पीने का आदी है और आए दिन शराब पीकर हंगामा किया करता था। हंगामें परेशान होकर उसकी पत्नी ने उसकी जम कर पिटाई करदी जिससे क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा हुआ कीटनाशक पी लिया। उसकी हालत बिगडने पर परिजन आनन फानन नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर लोहिया फर्रूखाबाद के लिए रेफर कर दिया।