जिला जेल में बंदी की मौत के मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कंपिल के ग्राम जिजौटा निवासी कौशल पुत्र ओमप्रकाश जिला जेल में धारा 4/25 में जिला जेल में निरुद्व था। बीते दिन उसे बीमारी की हालत में लोहिया अस्पताल में जेल प्रशासन द्वारा भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

मौत की सूचना पर आये कौशल पुत्र ओमप्रकाश के चाचा जयप्रकाश पुत्र कालेवर सिंह ने भतीजे कौशल की विरोधियों से साठगांठ कर जेल प्रशासन द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराये जाने की मांग की है।

कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों के साथ पहुंचे जयप्रकाश ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में कहा है कि भतीजे कौशल को कोई बीमारी नहीं थी। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ था। परिवार के सदस्यों ने उसकी कई बार जिला कारागार में मुलाकात की थी। परन्तु उसने किसी प्रकार की कोई बीमारी की शिकायत नहीं थी।
25 अप्रैल को शाम 3 बजे सूचना मिली कि कौशल की मृत्यु हो गयी है। परिवार के सदस्य तुरंत मौके पर आये परन्तु बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि भतीजे कौशल की हत्या विरोधियों से मिलकर षड्यंत्र करके जिला कारागार में करवा दी गयी है।
जयप्रकाश ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मांग की है कि सम्पूर्ण घटना की जांच न्यायहित में किसी मजिस्ट्रेट से कराया जाये। इस अवसर पर जंगबहादुर, सुधीर सिंह, जयप्रकाश, नरबीर, शीबू, रामप्रकाश आदि भी साथ रहे।