कायमगंज (फर्रुखाबाद) : बिजली विभाग में नियमित कर्मचारियों का टोटा जहां एक तरफ बिजली की सामान्य सपलाई में बाधा बना रहता है। वही इस सपलाई को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्कता को पूरा करने के लिए लंबे समय से संविदा पर लोगों को तैनात करके और कामपर लगाकर मौत के मूॅह में बिजली विभाग कायमगंज लंबे समय से झोकता चला आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर पट्टी निवासी सोने लाल का पुत्र विजाय कुमार संविदा पर बिजली विभाग में काम कर रहा है। आज प्रातः 10 बजे 2 नम्बर के फीडर को जब उसने सपलाई बहाल करने के लिए चालू किया तो मशीन में किसी खराबी के कारण लाइन चालू करते ही उसमें आग लग गयी और आग की चपेट में आकर विजय बुरी तरह झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीखपुकार सुन कर दूसरे कर्मचारी दौड़ पडे और उसको आनन फानन लेकर नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
छात्रा ने कीटनाशक पिया
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : पढाई के लिए बड़ी बहिन के द्वारा डाटने पर छोटी बहिन ने नाराज होकर घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। परिजनो ने आनन फानन नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
छोटी बहिन को जब बड़ी बहिन द्वारा पढाई की ताकीद की गयी तो उसे बडी बहिन की नसीहत इतनी नगवार गुजरी कि उत्तेजना में आकर उसने घर में रखा कीटनाशक उठाकर पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगडने लगी जब घर बालों को इसबात का पता चला तो घबराहट में उनके हाथ पैर फूल गए वे जान बचाने के लिये सरोजनी पुत्री सुख देव सिंह को अपने गांव जिरखा पुर से आनन फानन नगर के सरकारी अस्पताल लाए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके लोहिया अस्पताल फर्रूखाबाद रिफर कर दिया। हालत चिंता जनक बनी हुई थी।