निःशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य शिविर में होगा असाध्य रोगों का इलाज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित  बाबा नीवकरोरी फीजियोथेरेपी एण्ड रिहेविलिटेशन सेन्टर की तरफ से एक मई को निःशुल्क एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बनारस के आपेक्स हास्पिटल के भूतपूर्व चिकित्सक मरीजों के गंभीर रोंगों का मुफ्त में करेंगे।

आपेक्स के भूतपूर्व चिकित्सक डा0 अवनीश पाण्डेय ने बताया कि एक मई को आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित बच्चे जैसे लार टपकाना, शब्द आदि न बोलना, पक्षाघात, गठियाबाई, कंधों का जाम होना, कमरदर्द, (डिस्क प्रोलेक्स लोबैक पेन), जोड़ों का दर्द, लकवा, फालिज, गर्दन में दर्द (सर्वाइकल स्पोंडलाइटिस, सर्वाइकल फाइब्रोमायलजिया ), आप्रेशन के बाद जोड़ों का मूवमेंट न करना, पैरों में शून्यपन आदि के अलावा हड्डियों, नसों एवं मांस पेशियों से सम्बंधित उपचार अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जायेगा।

डा0 पाण्डेय ने बताया कि साथ ही साथ आये मरीजों को फिटनेस की सलाह भी मुफ्त में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरे जीवन में आज अधिकतर व्यक्ति उमर ढलते ही हड्डी सम्बंधी रोग जैसे जोड़ों का दर्द, कंधों व कमर का दर्द आदि से पीड़ित हो जाता है। जिसके चलते उसका चलने फिरने, उठने बैठने आदि में भी काफी दिक्कत आती है। हमारा उद्देश्य है कि रोगी को सही तरीके से इलाज देकर उसको स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना।
उन्होंने बताया कि शिविर से पहले ही मरीज अपना रजिस्ट्रेशन बाबा नीमकरोरी फीजियोथेरेपी एण्ड रिहेविलिटेशन सेन्टर आवास विकास में करा लें। जिससे शिविर वाले दिन उन लोगों को ज्यादा लम्बी लाइन में नहीं लगना होगा।