प्रेस का लोगो भी काम न आया, सिटी मजिस्ट्रेट ने चालान कटवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को दोपहर बाद नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार के नेतृत्व में कादरीगेट से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ। सबसे पहले कादरीगेट पर माधुरी कटियार की दुकान के सामने लगा खम्भा तोड़ दिया गया। वहीं रोड पर खड़े एक प्रेस के आन डयूटी लिखे लोगो लगे ट्रकों का भी सिटी मजिस्ट्रेट ने चालान कटवा दिया।

कादरीगेट से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया। लोगों ने अपने दुकान अथवा प्रतिष्ठान व आवासों के सामने पटिया, तिरपाल, टीनसेड हटाने का विरोध किया लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के आगे किसी की एक न चली। कादरीगेट तिराहे पर स्थित माधुरी कटियार की सीमेंट सरिया की दुकान के आगे लगा खम्भा जेसीबी से तुड़वा दिया गया। मनोज कुमार से फर्नीचर आदि पड़े होने से उनसे 500 रुपये का जुर्माना किया गया। दिलीप लाला की दुकान पर पड़ी टीन को हटाने के लिए कहा गया तो दुकान मालिक कमल मोहन ने हाईकोर्ट का स्टे आर्डर सिटी मजिस्ट्रेट को दिखाया। जिस पर अतिक्रमण अभियान को आगे बढ़ा दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र लिंजीगंज के गेट के पास खुशीराम व रामवती पत्नी ग्रीशचन्द्र की झोपड़ी को हटाने के लिए कहा गया तो गरीब खुशीराम व रामवती काफी गिड़गिड़ाते रहे लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने एक नहीं सुनी।

लिंजीगंज मोड़ पर खड़ा ट्रक संख्या टीएनएक 2 एफ 5788 जिस पर एक अखबार के नाम पर आन ड्यूटी लिखा था को भी सिटी मजिस्ट्रेट ने नहीं बख्सा व चालान काट दिया गया। वहीं रोड सर्विस कैरियर ट्रासंपोर्ट पर खड़े ट्रक संख्या यूपी 17 टी 1213, यूपी 16 टी 1213 का भी चालान काटा गया। वहीं तीनो ट्रक फर्रुखाबाद निवासी ट्रांसपोर्टर रतन सिंह के बताये गये हैं।

वहीं नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने कहा कि किसी भी कीमत पर सीमा से बाहर बनी पटिया, तिरपाल, टीनसेड को नहीं रहने दिया जायेगा। हर कीमत पर हटा दिया जायेगा। जारी…………..