फर्रुखाबाद: एनआरएचएम घोटाले में जनपद में तैनात एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित तीन के विरुद्व शासन ने बर्खास्तगी की कार्यवाही कर दी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार ने बताया कि एनआरएचएम घोटाले के आरोपी अधिकारियों के तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी मोहम्मद हसीन खां, दूसरे आरोपी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के के सक्सेना जो वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं, की बर्खास्तगी का आदेश किया गया है। इनके अतिरिक्त एक वरिष्ठ लिपिक जगदीश कटियार व एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अजय कटियार की भी बर्खास्तगी का आदेश कर दिया गया है।
सीएमओ ने बताया कि पूर्व में शासन की ओर से मोहम्मद हसीन खां व के के सक्सेना से 11-11 लाख व जगदीश कटियार व अजय कटियार से 7-7 लाख रुपये की वसूली उनके वेतन से किये जाने के आदेश दिये थे। उन्होंने बताया कि अब इस सम्बंध में जिला शासकीय अधिवक्ता व विभागीय वित्त नियंत्रक से मार्ग निर्देश प्राप्त मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी कि वसूली व बर्खास्तगी दोनो आदेशों का अनुपालन एक साथ कैसे किया जाये। उन्होंने बताया कि डा0 सक्सेना की बर्खास्तगी से पूर्व लोक सेवा आयोग से भी अनुमति ली जानी है। इसलिए उनके मामले में प्रकरण को लोकसेवा आयोग को भी संदर्भित किया जा रहा है।