सोमवार से जिलों में दौरे पर जाएंगे जेडी और एडी

Uncategorized

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में तैनात कर्मचारियों का हिसाब मांगा है। इसके लिए संयुक्त निदेशक स्तर के अफसरों को सभी 75 जिलों में भेजा जा रहा है। वह जिलों में जाकर अस्पतालों और सीएमओ दफ्तरों का रिपोर्ट कार्ड तो तैयार करेंगे ही, साथ ही कर्मचारी कितने साल से कहां तैनात हैं, इसकी भी जानकारी लाएंगे। यह जानकारी शासन और मंत्री को भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री ने एक ही पटल पर तैनात कर्मचारियों को हटाने के लिए कहा था। दरअसल विभाग में मरीजों को एक ही कर्मचारी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर उनके मेडिकल प्रतिपूर्ति निस्तारण के कागज हफ्तों पड़े रहते हैं। कर्मचारियों पर भी आरोप लगता था कि वह मेडिकल बिल पास करने के एवज में पैसे मांगते थे। इसी वजह से अब मंत्री ने कर्मचारियों को एक पटल से दूसरे पटल पर भेजने का फैसला किया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ राम जी लाल ने बताया कि इसके अलावा यह सभी अफसर अस्पतालों में जाकर यह जांचेंगे कि किस सर्जन ने कितनी सर्जरी की, कितने रैबीज के इंजेक्शन अस्पताल में मौजूद हैं और कितने एंटी वेनम के इंजेक्शन मौजूद हैं। इसके अलावा उपकरणों की स्थिति का भी जायजा लेंगे। इसके बाद यह रिपोर्ट महानिदेशालय को सौंपेगे। यह रिपोर्ट पहले शासन को और फिर मंत्री को भेजी जाएगी।