एक्सिस बैंक के चार वर्ष होने पर कार्यक्रम का आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आईटीआई स्थित एक्सिस बैंक के शाखा के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बैंक में ही आज देर शाम नाइट पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में शहर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

ब्रांच मैनेजर अखिल सिन्हां ने बताया कि एक्सिस बैंक की आईटीआई स्थित शाखा ने शकुशल चार वर्ष पूर्ण किये हैं। जिसके उपलक्ष में मेरे द्वारा शहर के गणमान्य नागरिक व उपभोक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। पार्टी में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेट लिमिटेड के सुपरेंटेंडेंट इंजीनियर ए के सैनी, एजूकेटिव इंजीनियर एन के मिश्रा, जलनिगम के एजूकेटिव इंजीनियर गंगा सिंह, सीओ अभय प्रताप सिंह के अलावा महेन्द्र पाल सिंह, डा0 ए के महेश्वरी, डा0 विनोद पटेल आदि ने शिरकत की।
बैंक के सेल्स मैनेजर अश्वनी सिंह, आपरेटिंग मैनेजर दीपक गुप्ता, मयंक गुप्ता, सुरेश, सोमकांत आदि की विशेष सहयोग रहा।