बसों का चालान और जुर्माने के साथ शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र में आज तीसरे दिन नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन  व सीओ सिटी विनोद कुमार के नेतृत्व में शुरू किये गये लाल गेट से कादरीगेट तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में लालगेट पर खड़ी हरदोई हरपालपुर चलने वाली दो डग्गामार बसों का चालान करवा दिया व अतिक्रमण किये लोगों का निर्माण ध्वस्त करवाकर उनसे जुर्माना वसूला गया।

उसके बाद लालगेट तिराहे के पास ही स्थित रिटायर्ड रजिस्ट्रार सुरेन्द्र सिंह के मधुवन होटल का जनरेटर कक्ष सड़क पर बने होने से 1000 रुपये जुर्माना लगाकर जनरेटर को हटाने को कहा। नाटी ट्रैक्टर बाक्स और रामचन्द्र के दरबाजे पर गिट्टी पड़ी होने के कारण 500-500 का जुर्माना काटा गया। कई जगह अमानक रूप से बनी दीवारें गिरायी गयीं। जिस पर कुछ लोगों ने विरोध पर पुलिस ने उन पर लाठियां चला दीं। कुछ अवैध रूप से रखे खोखे जब्त कर लिये गये। लालगेट से कादरीगेट पर पहुंचते-पहुंचते अतिक्रमण अभियान समाप्त हो गया।

वहीं कादरीगेट पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया मकान बंद होने से उसको ध्वस्त नहीं करा सके। सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने बंद पड़े मकान पर नोटिस चस्पा करने का आदेश दिया। निर्माण तुड़वाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया।