मानसिक तनाव से ग्रस्त राजपूत रेजीमेंट के रंगरूट ने हास्टल में फांसी लगायी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के 23 वर्षीय जवान अजय कुमार यादव पुत्र इन्द्रपाल निवासी दौलतपुर पुराकलन्दर फैजाबाद ने संदिग्ध परिस्थितियों में हास्टल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार अजय कुमार यादव अभी मात्र 8 माह पूर्व ही सेना में भर्ती हुआ था। 6 माह की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली थी। किसी बात को लेकर अजय कुमार ने आज अपने कमरे के अंदर बने बाथरूम में एग्जास्ट में फांसी लगा ली। जैसे ही अजय कुमार को गले में रस्सी का झटका लगा वैसे ही बाथरूम का एग्जास्ट उखड़ गया जिससे अजय कुमार जमीन पर गिरा और एग्जास्ट अजय कुमार के सिर पर गिर गया। जिससे अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।

आर्मी के जवान अजय कुमार के शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सैनिकों ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है। सीएमओ से आर्मी अधिकारियों की बात हो गयी है। पोस्टमार्टम लगभग 3 बजे तक होगा।

परिजन ने बताया कि 7 दिसम्बर 2011 को फैजाबाद से ज्वाइनिंग हुई थी। उसके परिवार में पांच भाई अनिल, अरुण, अजय, अमेन्द्र, अनुज व दो बहने बालमती, बंदू भाई ग्रीन गैल में लखनऊ में नौकरी करता है। पिता खेती करते हैं। 9 मार्च को एक महीने की छुट्टी काटकर वापस आया था।
मरने से पहले अजय ने सोसाइड नोट लिखा था। उसमें लिखा है कि मै मनसिक प्रॉबलम की बजह से आत्महत्या कर रहा हूं मेरी गल्तियों को माफ करना। ईश्वर तूने मेरा ध्यान नहीं दिया। माता पिता का ध्यान रखना। मेरे छोटे भाई अनुज आई लव यू। जय हिन्द।
सोसाइड नोट के दूसरे तरफ लिखा था मेरे भाइयो सदा खुश रहो खाओ पिओ बिंदास जिओ टेंशन मत लो। ये दुनिया है जो आया है उसे एक दिन जाना है।