अतिक्रमण हटाओ अभियान कैमरे की नजर से

Uncategorized

फर्रुखाबाद : सुबह तकरीबन ११ बजे से शुरू हुए लाल सराय टंकी के दुकानदार सुभाष गुप्ता, दिलीप कसाई, सोनू जूस वाले की दुकानों का चालान काटने के साथ ही खोखे हटवाये गये। सुभाष व दिलीप जोकि नगर पालिका की जगह में अतिक्रमण किये थे के अलावा सोनू जूस वाले पर १००, २०० व ५०० रुपये का चालान काटा गया। इसके बाद जैसे तैसे अतिक्रमण चौक की तरफ बढ़ता गया व्यापारियों द्वारा नोकझोक के साथ सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार के साथ व्यापारी भिड़ते रहे। लाल सराय टंकी से अतिक्रमण हटाने के बाद जैसे ही जेसीबी के साथ अधिकारी घुमना पहुंचे तो उनकी नजर दुकानों के सामने लगी पन्नियों व टीन सेडों पर गयी। फिर क्या था सीओ सिटी का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल जेसीबी ड्राइवर को टीनसेड उखाड़ फेंकने के आदेश दिये। ड्राइवर जैसे ही पाल एजेंसी की टीन सेड हटाने पहुंचा तो दुकान के मालिक उपेन्द्र पाल ने नगर पालिका द्वारा आज ही काटा गया चालान दिखाया। उपेन्द्र ने कहा कि उसको चालान काटने के बाद शाम तक का समय दिया गया है। लेकिन अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से उसका टीनसेड हटवाया।

 

देखिये कैमरे की नजर से जगह_जगह व्यापारियों व प्रशासन में हुई नोकझोंक के नजारे_