अतिक्रमण हटाने से व्यापारी परेशान, शाम को बुलायी कोतवाली में बैठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रशासन द्वारा तय समय पर आज अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। वैसे ही व्यापारी नेताओं के सिर में दर्द शुरू हो गया और वह किसी न किसी बात को लेकर प्रशासन से भिड़ते नजर आये। सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार के साथ कई व्यापारी नेता जगह-जगह पर विवाद की स्थिति बनाये रहे।

कहीं टीन शेड को लेकर तो कहीं तिरपाल को लेकर व्यापारी प्रशासन से नोकझोंक पर उतारू रहे और हर नई दुकान पर एक नया प्रश्न लेकर खड़े नजर आये। लालगेट से घुमना तक तो अतिक्रमण थोड़ा ठीक-ठाक हटा लेकिन घुमना से आगे जैसे ही जेसीबी बढ़ी तो व्यापारियों का विरोध शुरू हो गया। कई व्यापारी दुकानों के आगे टीन सेड को लेकर प्रशासन से भिड़े।

सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के साथ शहर की चौकियों के कई एस आई, लेखपाल व कानूनगो, व्यापारियों की नोकझोंक के सामने बौने साबित हुए। आखिर अतिक्रमण हटाओ अभियान आज व्यापारियों ने एक तरह से फिर फ्लाप कर दिया और प्रशासन से खुद अतिक्रमण हटा लेने के लिए आज शाम तक का समय मांगा।

व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने आज अतिक्रमण हटाने के दौरान अपने प्रतिष्ठान पर बैठक की जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर के साथ व्यापारी नेता कुक्कू चौहान, संजीव मिश्रा बॉबी, संजय गर्ग आदि लोग मौजदू थे। जिसमें व्यापारियों व प्रशासन की सहमति बनती नहीं दिखायी पड़ी।

अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि अभी प्रशासन के मानक पर हम लोग संतुष्ट नहीं है। शाम को शहर कोतवाली में बैठक बुलायी गयी है। जिसमें अतिक्रमण का मानक तय किया जायेगा। जिसके बाद व्यापारी खुद अपना अतिक्रमण हटा लेंगे। उन्होंने कहा कि सहलग का मौसम है इस दौरान व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने व हटवाने में काफी नुकसान हो रहा है। चार पहिया ठिलिया के बारे में अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने कहा कि यदि यह हटा दिये जायेंगे तो हजारों ठिलिया पर समान बेचने वाले व्यापारी बेरोजगार हो जायेंगे।