टीन सेड व तिरपाल हटाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की खानापूरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर फर्रुखाबाद में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह से ही प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी को सर्वप्रथम लिंजीगंज में टंकी के सामने बनी दुकानों पर लगाया गया। जहां से ही एक खोखेनुमा दुकान को हटाने को लेकर ही व्यापारियों से प्रशासनिक अधिकारियों का विवाद शुरू हो गया। यहां तक कि अंत तक केवल टीनसेट व तिरपाल हटाने तक ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की इतिश्री कर दी गयी।

सुबह सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार भारी फोर्स के साथ शहर के लिंजीगंज से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया गया। सबसे पहले लिंजीगंज में पानी की टंकी के सामने बनी दुकान की पटिया हटायी गयी। उसके बाद जैसे ही जेसीबी टंकी के आगे बनी खोखेनुमा दुकान को हटाने के लिए बढ़ी तो व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। आगे जाते जाते मुनीम जी की दुकान तक तिरपाल व टीनसेड हटाये जाते रहे। लेकिन मुनीम जी की दुकान के सामने जैसे ही जेसीबी पहुंची तो उनकी दुकान के सामने लगी होर्डिंग हटाने को लेकर व्यापारी नेता बॉबी मिश्रा, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, कुक्कू चौहान, मनोज कुमार आदि ने भारी विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान सिटी मजिस्टेªट, सीओ सिटी का व्यापारी नेताओं से तीखी झड़प हुई।

आगे बढ़ते-बढ़ते अतिक्रमण हटाओ अभियान टीनसेड व तिरपाल हटाने तक ही सीमित रह गया। अधिकारियों को टीनसेड व तिरपाल हटाने में ही पसीना छूटते रहे। वहीं व्यापारियों ने कहा कि ठिलियादुकानदारों के लिए टंकी के नीचे जगह साफ करके वहां पर उन्हें लगवाया जाना चाहिए।

 

वहीं अंत में व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के प्रतिष्ठान पर व्यापारी नेताओ व प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि कल तक व्यापारी स्वयं अपनी दुकानों के आगे का अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद दोबारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट भगवान दीन, सीओ सिटी विनोद कुमार, व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ,  संजीव मिश्रा बाबी, संजय गर्ग, कुक्कू चौहान आदि मौजूद रहे।