एडी के दौरे की सूचना से एक घंटे पूर्व सीएमओ ने बदलवायीं लोहिया अस्पताल की चादरें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपर महानिदेशक लखनऊ यूसी सिन्हां के आने की सूचना पर एक घंटे पहले पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजवीर सिंह ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को हड़का कर कहा कि अगर सीएमओ के सामने मुहं खोला तो खैर नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमलेश कुमार ने लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड, महिला व बार्ड व ओपीडी का निरीक्षण किया। सीएमओ के आने से पूर्व ही कर्मचारियों ने कई दिनों से पड़ी बदबूदार चादरों को हटाकर नई चादरें बिछा दीं।

सीएमओ कमलेश कुमार ने जब दो मंजिल पर बने जनरल बार्ड में छत पर खड़ी कुछ बाइकों को देखकर बिगड़ गये। सीएमओ के कहने पर कर्मचारियों ने तत्काल बाइकें हटवायीं। सीएमओ कमलेश कुमार ने बताया कि अपर महानिदेशक के आने की सूचना उन्हें नहीं थी। सीएमएस ने उन्हें जानकारी दी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार अपर महानिदेशक यूसी सिन्हां कुछ माह पूर्व लोहिया अस्पताल से फरार हुए एक कैदी के मामले की जांच के लिए आ रहे हैं। सीएमओ ने निरीक्षण के बाद सीएमएस के साथ बैठकर जेएनआई द्वारा चलायी गयी खाने की खबर पर काफी देर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कार्यवाहक महिला सीएमएस डा0 सुमन सिंह से खाने के बारे में पूछताछ की। जिस पर उन्होंने स्टाफ की कमी का दुखड़ा रोया। जिस पर सीएमओ ने शीघ्र विचार करने की बात कही। सीएमओ ने कहा कि दवाइयां बाहर से नहीं लिखी जायेंगी। अगर लिखी गयीं तो सम्बंधित डाक्टर पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के बाद सीएमओ लोहिया अस्पताल से चले गये।