बालक के अपहरण में बदमाशों ने दो लाख की मांगी फिरौती

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : 6माह पूर्व घर से अचानक गायब हुये बालक का अपहरण हो गया। अपहरण करने वाले लोगो ने बालक के पिता को फोेन पर 2 लाख रूपये फिरौती देने की मांग की हैं। गांव के दो लोगो के ऊपर शक होने से बालक के पिता ने कोतवाली में तीन लोगो के खिलाफ अपहरण व फिरौती देने के सम्बन्ध में रिर्पाट दर्ज करायी हैं। जिसमें से पुलिस ने दो लोगो को पूछताछ के लिये कोतवाली में बुला लिया है। वही फोन की काल डिटेल के आधार पर पुलिस टीम कठित कर बागपत हरियाणा के लिये रवाना कर दी है।
क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी प्रेमपाल का 16वर्षीय पुत्र अजय 14नबम्बर को घर से साइकिल लेकर शमसाबाद जाने की बात कहकर गया था। उसके बाद वह घर वापस नही लौटा तो प्रेमपाल ने अपने पुत्र की खोजबीन शुरू कर दी। शमसाबाद में ही एक दुकानदार की दुकान से साइकिल मिल गयी। मगर पुत्र का कोई सुराग नही लग पाया। तो प्रेमपाल थक हार कर घर बैठ गया।

तभी अचानक 8अप्रैल को प्रेमपाल के मोबाइल पर एक काल आयी जहा दूसरी ओर से बोल रहे युवक ने प्रेमपाल से कहा कि तुम्हारा पुत्र अजय हमारे कब्जे मे है और तुम चुपचाप 2लाख रूपये लेकर गांव के ग्रीस को दे आओ। इस बात की जानकारी प्रेमपाल ने कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने प्रेमपाल के फोन पर आयी काल की डिटेल निकलवायी जिसमें नम्बर टिलहाना जिला बागपत का निकला।

वही पूछताछ के लिये पुलिस ग्रीस के भाई रिंकू व पड़ोसी रामपाल को कोतवाली ले आयी है। जब रिंकू से अजय के बारे मे पूछा तो उसने बताया कि 13नबम्बर को अजय ने मेरे घर से 1400रूपये की चोरी कर ली थी जिसकी सूचना मैने उसके पिता को दी थी। जिस पर अजय की पिटाई हुयी थी। उसके अगले दिन वह साइकिल लेकर गायब हो गया। इस सम्बन्ध मे एसएसआई जगदीश तिवारी ने बताया कि काल डिटेल के आधार पर एक पुलिस टीम बागपत के लिये रवाना कर दी गयी है। वहा पहूंचने के बाद ही कुछ मामला समझ मे आयेगा।