सत्ता जाते ही गायब हो गयी अम्बेडकर जयंती की भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इसे कहते हैं जिसकी लाठी उसकी भैंस, जिसकी सत्ता उसकी भीड़। आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पूरे देश में धूमधाम से कार्यक्रम मनाया जा रहा है। वहीं बाबा साहब की जयंती को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर एक बार फिर बसपाइयों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया।

ठंडी सड़क स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आयोजित किये गये डा0 अम्बेडकर की 121वीं जयंती के कार्यक्रम में भीड़ न के बराबर जुटी। वहीं सपा सरकार बनने से पूर्व जब इसी कोल्ड स्टोरेज में प्रत्याशियों की घोषणा की गयी थी तो भीड़ सड़क पर खड़े होकर बसपा के बड़े नेताओं के भाषण कान लगाकर सुन रहे थे। लेकिन आज हुए कार्यक्रम में भीड़ की स्थिति देख बसपा के वरिष्ठ नेताओं के होश उड़ गये। उन्होंने वह सभी कार्य किये जो चुनाव से पहले इसी कोल्ड स्टोरेज में किये थे।

कार्यक्रम में पहुंचे बसपा के कानपुर मण्डल जोनल कोआर्डीनेटर अजय भारती, जिलाध्यक्ष अजय भारती, उमर खां, महावीर राजपूत, एमएलसी मनोज अग्रवाल आदि कई दिग्गज नेताओं ने मिलकर भी वमुस्किल दो सैकड़ा लोग ही जुटा पाये।

जिलाध्यक्ष अजय भारती ने भीड़ कम होने की बात पर सफाई देते कहा कि आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पूरे जिले में कई कार्यक्रम होने की बजह से भीड़ कम एकत्र हो पायी।