महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निकलीं कुटरा की अवैध कब्जेदार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलामुख्यालय फतेहगढ़ से सटी ग्राम सभा कुटरा की ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे का खुलासा जेएनआई ने किया था। इसी कड़ी में जब हम सीता देवी को ढूंडने निकले तो पता चला कि सीता देवी वास्तव में कोई और नहीं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता मिश्रा हैं। स्वच्छ राजनीति का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से जब इस विषय में पूछा गया तो वह भी आवाक रह गये। जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन ने तो साफ कह दिया कि मुझे ने तो जानकारी हैं व न ही मैं उनके इस कृत्य में उनका सहयोग करूंगा।

विदित है कि जेएनआई ने शुक्रवार को ग्राम सभा की जमीन पर एसडीएम ने चहीती को कराया अवैध कब्जा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें खुलासा किया गया था कि

एसडीएम सदर एके लाल ने हाल ही में उन्होंने अपनी एक कृपा पात्र महिला सीता देवी को नगर क्षेत्र से सटी ग्राम सभा कुटरा की खाली पड़ी ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करा दिया है। पहले वहां पर कुछ गरीब लोगों की झोंपड़ियां पड़ीं थीं। जिन को एसडीएम सदर एके लाल ने पुलिस के साथ पहुंच कर हटवा दिया व एक सीता देवी नाम की महिला को कब्जा दिला दिया। मौक पर ग्रामीणों ने सीता देवी से  एसडीएम की  निकटता के किस्से भी सुनाये। मजे की बात है कि क्षेत्री लेखपाल धीरेंद्र कुमार को भी नहीं मालूम कि वास्तव में यह सीता देवी कौन हैं।

सीता देवी की तलाश शुरू की तो पता चला कि यह सीता देवी नहीं वास्तव में सीता मिश्रा हैं, जो कि वर्तमान में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता मिश्रा हैं। सीता मिश्रा का इससे पहले भी भाऊटोला में एक मकान में कब्जे को लेकर विवा हो चुका है।

हमने इस संबंध में सीता मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया। उन्होंने फोन पर बताया कि वह फिलहाल कानपुर में हैं। उन्होंने कब्जे की बता तो ऊपरी तौर पर स्वीकार किया कि प्रश्नगत जमीन पर उनहोंने कब्जा किया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कब्जा करने वालों वह अकेली तो हैं नहीं, वहां तो और भी कब्जेदार हैं।

कांगेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन ने बताया कि उनकों सीता मिश्रा के अवैध कब्जे की जानकारी नहीं है। उन्होंने हमारे सामने ही सीता मिश्रा से फोन पर बात भी की। सीता मिश्रा ने बताया कि कब्जा अवैध नहीं है। उनके पास एसडीएम द्वारा दिये गये जमीन के कागज हैं। लोग तो बेवजह हीह अधिकारियों के पीछे पड़ जाते हैं।