मुलायम से मिलने पहुंचे बुखारी ने अखिलेश से भी की मुलाकात

Uncategorized

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां से वाक युद्ध से उत्पन्न विवाद के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बुखारी ने गुरुवार को सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद बुखारी ने कहा, ‘सपा प्रमुख से करीब एक घंटे की मुलाकात में मैंने मुसलमानों को प्रदेश मंत्रिपरिषद, विधान परिषद तथा प्रशासन में समुचित भागीदारी नहीं दिए जाने की शिकायत की। हम भीख नहीं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मुलायम सिंह यादव से कहा कि मुसलमानों ने सपा को अपने वोट के जरिए उप्र का तख्त-ओ-ताज दिया है। यह पहला मौका था जब आपको मुसलमानों को वाजिब हिस्सेदारी दिलानी चाहिए थी। आपने मुसलमानों को न तो कैबिनेट में पूरी हिस्सेदारी दी, न ही राज्यसभा में। करीब 80 फीसदी मुसलमानों ने बड़ी उम्मीदों से सपा को वोट दिया है और ऐसे में मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनकी बात आपके सामने रखूं।’

बुखारी ने दावा किया कि सपा प्रमुख ने राज्य की कैबिनेट में दो और मुस्लिम मंत्री शामिल करने, विधान परिषद के आगामी चुनाव में उनके दामाद उमर के साथ-साथ बसपा प्रमुख मायावती द्वारा छोड़ी गई चुनाव सीट के चुनाव के लिए मुसलमान प्रत्याशी उतारने तथा प्रशासन में मुस्लिम अफसरों को समुचित भागीदारी का वादा किया।

बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। गौरतलब है कि बुखारी को मुलायम सिंह से मुलाकात के लिए बुधवार को ही लखनऊ आना था, लेकिन वह अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंच सके थे। इसे लेकर तरह-तरह की अटक लें लगाई जा रही थीं।