फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लोहाई रोड स्थित भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 विश्राम सिंह यादव ने बताया कि कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का भूगोल का पेपर था। साढ़े 6 बजे व्यवस्थित तरीके से पेपर समाप्त करवाकर हम लोग अपने-अपने घर चले गये। तकरीबन 7 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग लगते ही भवन रक्षक संदीप मिश्रा व शिवकुमार मिश्रा, सर्वेन्द्र यादव ने आग लगने की सूचना प्राचार्य विश्राम सिंह यादव को दी। आनन फानन में प्राचार्य अपने कुछ अध्यापकों के साथ कालेज पहुंचे और जब तक आग बुझा पाते तब तक उसमें रखी फैक्स मशीन, कम्प्यूटर, एलसीडी, जरूरी सामान, चेयर आदि सामान जलकर राख हो गये।
विश्राम सिंह यादव ने बताया कि आग से तकरीबन चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन उसमें रखीं कापियां सुरक्षित बच गयीं हैं।