फर्रुखाबाद: इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक शहर के मोहल्ला जटवारा स्थित चन्द्रपाल वर्मा के आवास पर गोपालबाबू पुरवार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने के वयान को सही ठहराया गया उन्होंने कहा कि अपमान केजरीवाल ने नहीं वल्कि ससंद का अपमान तो उन सांसदों ने किया जो अपराधी हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक सत्य की बात को कहना अगर अपराध है तो संसद केजरीवाल को अपना पक्ष रखने हेतु समय दें और तय करें कि संसद की गरिमा अपराधी सांसदों से कम हुई है या फिर केजरीवाल के सच कहने से। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोग अन्ना हजारे टीम के साथ तन, मन, धन से हैं और खुशी है कि इस मुहिम में कुर्वानी भी देनी पड़ी तो फर्रुखाबाद इकाई देश में अग्रणी इकाई होगी। सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। सभा में जनरल वी के सिहं के विचारों व हौसलो की प्रशंसा की गयी।
सभा में सभी ने निर्णय लिया कि 12 अप्रैल तक नगर के सभी 37 बार्डों में मोहल्ला सभा का गठन कर लिया जाये।
वहीं सभा में विद्यानंद आर्य ने कहा कि जटवारा जदीद के गन्दे नाले की दीवार बनाई जाये और गली के बीचोबीच रखे ट्रांसफार्मर को तत्काल हटवाया जाये। इसके रखे रहने से कई जानवर मर चुके हैं। चन्द्रपाल वर्मा ने कहा कि पानी आपूर्ति पाइप लाइन टूटी होने के कारण गन्दा पानी पीने के लिए मजबूर हैं, नगर पालिका द्वारा इन पाइप लाइनों को बदलवाई जायें। अतुल शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति भ्रष्टाचार का गढ़ बन गयी है।
लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि जटवारा जदीद की समस्याओं के निराकरण को लेकर 13 अप्रैल को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।
बैठक में रामबाबू, रामप्रकाश बाथम, बीरपाल, मनीष, विक्रांत सिन्हां, राधेश्याम, राजीव बाथम, श्रवण शुक्ला, नंद किशोर, राकेश, जितेन्द्र, चन्द्रशेखर, धर्मेन्द्र, रतीराम, ओमप्रकाश, राधेश्याम, प्रवीन, उमेश, संजय, मंगल, संदीप, वेदराम, बृजेश, गिरीश दुबे, कन्हैयालाल, शमी अंसारी, रमेश आदि उपस्थित रहे।