जमानत पर छूटे फर्जी एसडीओ ने की विद्युत कार्यालय पर मारपीट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अवैध वसूली के खेल में भोलेपुर स्थित खंड कार्यालय में ठेकेदार के कर्मचारी के साथ दो दिन पहले पकड़े गए फर्जी एसडीओ व उसके साथियों ने मारपीट कर दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बचाया। कर्मचारी ने फर्जी एसडीओ के साथ रोहिला के युवक के होने की बात कही।

फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी नीरज विद्युत निगम के एक ठेकेदार का कर्मचारी है। शुक्रवार दोपहर वह भोलेपुर स्थित खंड कार्यालय में मीटर विभाग के गेट के पास खड़ा था। तभी वहां फर्जी एसडीओ के साथ कुछ लोग मोटर साइकिल से पहुंचे। उन्होंने नीरज को लात घूंसों से पीट दिया। इसके बाद वे लोग वहां से भाग गए। नीरज ने बताया कि मारपीट करने वाले फर्जी एसडीओ के साथ मोहम्मदाबाद के गांव रोहिला का भी एक युवक था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाला व्यक्ति कह रहा था कि उसने ही उसे फंसा दिया है। नीरज ने बताया कि वह ठेकेदार केसी गुप्ता का कर्मचारी है। फर्जी एसडीओ को पकड़वाने वह भी जेई के साथ गया था। इसी के चलते वह उससे रंजिश मान गया और जमानत पर छूटने के बाद उसके साथ मारपीट कर दी। नीरज से इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की। वहीं ठेकेदार केसी गुप्ता ने बताया कि नीरज पहले उनका कर्मचारी था। लेकिन अब नहीं है।

जेई मीटर एसएस त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट की घटना होने की जानकारी मिली है। लेकिन वह छुट्टी होने की वजह से बाहर हैं। इसलिए पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है