मूर्ति विसर्जन करने गये चार युवक गंगा में डूबे, एक की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरसहायगंज के ग्राम तेरा जाकिट पनगमा निवासी आदेश गुप्ता पुत्र सत्यदेव गुप्ता की नवरात्र मूर्तियां विसर्जित करते समय गंगा में डूबकर मौत हो गयी। उसके साथ ही डूबे तीन अन्य साथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आदेश गुप्ता अपने परिवार के साथ श्रंगीरामपुर गंगा घाट पर नवरात्र मूर्तियां विसर्जित करने ट्रैक्टर से आया था। श्रंगीरामपुर पहुंचकर आदेश गुप्ता व उसके तीन अन्य साथी गंगा जी में घुस गये। कुछ देर बाद चारो युवक गहरे पानी में चले गये।

चारो युवकों को डूबता देख घाट पर खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। घाट पर खड़े पंखिया गंगा में कूद गये। जिन्होंने तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन आदेश गुप्ता की हालत अधिक गंभीर हो गयी। परिजन आदेश को कमालगंज के एक निजी चिकित्सक के यहां लाये। जहां उसकी मौत हो गयी। परिजन पुलिस को सूचना किये बगैर शव अपने गांव ले गये।