बिजली चेकिंग करते दबोचा गया फर्जी एसडीओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के कनपटियापुर निवासी चक्की व्यवसायी रामसेवक पुत्र मंगली के यहां फर्जी एसडीओ बनकर अवैध वसूली करने पहुंचे संजीव यादव पुत्र रामऔतार निवासी नसरतपुर कमालगंज को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी व कोतवाली ले आये।

ठेकेदार अनिल दीक्षित ने बताया कि उसे किसी ने फोन पर सूचना दी कि तीन-चार युवक कनपटियापुर में मेरे नाम से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर मैने तुरंत उन लोगों से फर्जी एसडीओ को बैठा लेने की बात की। इस बात की सूचना जेई शिव कुमार व एसडीओ विजय शंकर को दी। कुछ देर बाद हम सभी लोग कनपटियापुर पहुंच गये और संजीव यादव को रंगे हाथों पकड़ लिया। बिजली विभाग के अन्य कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। धुनाई करने के बाद उसे कोतवाली ले आये।

कोतवाली में संजीव यादव ने बताया कि वह फौज में 54 फील्ड रेजीमेंट, पालमपुर हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता है। उसका आई जी नम्बर 15126198 है। वहीं जेई शिवकुमार ने बताया कि चक्की मालिक रामसेवक अपना सारा बिल समय पर जमा करता है इसके बावजूद भी वह 65 हजार रुपये की अवैध वसूली करने की फिराक में था। उसके अलावा कनपटियापुर के ही आदित्य से भी दो हजार रुपये मांगे। जिस पर उसने दो हजार रुपये संजीव यादव को दे दिये। कम रुपयों से तिलमिलाये संजीव यादव ने दो हजार रुपये सड़क पर फेंक कर आदित्य को हड़काया भी था।
संजीव यादव को कोतवाली में बिठाकर एफआईआर दर्ज करायी गयी है।