फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम समशपुर भिखारी निवासी आलू व्यापारी बेचेलाल राठौर पुत्र गेंदनलाल राठौर की जेब से कुछ टप्पेबाजों ने 40 हजार रुपये उड़ा दिये। पुलिस ने एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।
बेचेलाल राठौर ने बताया कि वह आलू का व्यापार करता है। एक सप्ताह पूर्व उसने गोला आलू मण्डी में बली हुसैन आढ़ती के यहां आलू भेजा था। कल आलू आढ़ती ने उसके पुत्र दीपक जोकि मेजर एसडी सिंह लॉ कालेज में पढ़ाई कर रहा है के बैंक आफ बढ़ौदा के खाते में पैसे डाल दिये। बेचेलाल ने बताया कि कल दीपक ने खाते से 25 हजार व आज 15 हजार रुपये निकाले। जिनको लेकर मैं रोडवेज बस स्टेशन से टैक्सी पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहा था।
उसी टैक्सी में पवन पुत्र सत्य प्रकाश निवासी जिला स्कूल फर्रुखाबाद, पंकज व अमरदीप निवासी हथियापुर भी बैठे थे। बेचेलाल जब रेलवे स्टेशन पर उतरा उससे पहले ही राजीवगांधी नगर के पास तीनो युवक उतर गये। स्टेशन पर पहुंचने के बाद बेचेलाल को जेब कटने का आभास हुआ। जिसकी सूचना उसने तत्काल अपने पुत्र दीपक को दी और खुद भी तीन युवकों पर शक होने पर ढूंढने लगा। तकरीबन एक घंटे की खोजबीन के बाद पवन रेलवे स्टेशन के पास रिक्शे की दुकान पर खड़ा दिखायी दिया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी।
रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सूर्यराम वर्मा ने पवन को हिरासत में ले लिया है। पवन ने बताया कि 40 हजार रुपये अमरदीप के पास हैं। फिलहाल पुलिस घटना की छानवीन कर रही है।