गरीब की थाली पर सरकार की मार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले सस्ते गेहूं व चावल मे ंभी कटौती कर दी गयी है। इस माह 44 किलो के स्थान पर मात्र 35-35 किलो गेहूं व चावल का ही आवंटन मिला है। गरीबों को मिलने वाली चीनी का उठान न होने के कारण इस बार चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा।

जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने बताया कि बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों को विगत माह तक मिल रहा अतिरिक्त आवंटन समाप्त हो गया है। इस माह से मात्र 35-35 किलो गेहूं व चावल का ही वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के लिए आवंटित चीनी (शक्कर) का उठान मुरादाबाद से नहीं हो सका है। इस कारण चीनी का वितरण भी नहीं हो पायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त एपीएल कार्ड धारकों को इस बार 6 रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से आठ किलो गेहूं वितरित किया जाना है।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन वितरण हेतु तहसील सदर में पांच व छः अपै्रल, कायमगंज में 10 व 11 अपै्रल एवं तहसील अमृृतपुर में 12 व 13 अप्रैल तिथियां जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित की गयी हैं। इसके अतिरिक्त एपीएल कार्ड धारकों को गेहूं वितरण के लिए 7 से 10 अप्रैल की समय अवधि निश्चित की गयी है।