प्रधानों के हंगामे के बाद बीडीओ ने बांटा मानदेय

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के बढ़पुर ब्लाक में आज ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने मानदेय न मिलने से जमकर हंगामा काटा व बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मामला बढ़ता देख बाद में मानदेय बांट दिया गया।

आज ब्लाक बढ़पुर में प्रधानों व बीडीसी सदस्यों की बैठक बुलायी गयी। बैठक को बीडीओ महेन्द्र सिंह सोमवंशी व ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार ने सम्बोधित किया। बैठक समाप्ति के दौरान जब पूर्व की भांति प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को मानदेय नहीं मिला तो लोगों ने बीडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामला बढ़ता देख बीडीओ महेन्द्र सिंह सोमवंशी वहां से खिसक लिये।

चांदपुर के बीडीसी सदस्य गुरुदेव कटियार ने बताया कि हर बार हम लोगों को 200 रुपये उस दिन दिये जाते हैं जब ब्लाक में मीटिंग होती हैं यह हमारा आने जाने का खर्चा होता है। लेकिन इस बार बीडीओ ने पैसा देने से यह कहकर इंकार कर दिया कि मानदेय प्रमाणित कराकर लाइए। इस बात पर सारे सदस्य उखड़ गये और ब्लाक के बाहर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान अवनीश यादव, पवन यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य भाऊनगला, संजय कटियार प्रधान कीरतपुर, मुकेश प्रधान मसेनी, अजय कटियार प्रधान खानपुर, मुन्नीदेवी प्रधान चांदपुर आदि तकरीबन आधा सैकड़ा प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

वहीं बीडीओ महेन्द्र सिंह सोमवंशी ने बताया कि जांच के लिए मानदेय रोक दिया था। अब बांटा जा रहा है।