सिलेण्डर भरे ट्रक की टक्कर से सिपाही की मौत, दूसरा घायल

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना अमृतपुर में तैनात सिपाही 56 वर्षीय रामअवतार पुत्र होरीलाल निवासी इटावा व 49 वर्षीय सुरेन्द्र निवासी कानपुर देहात आज तकरीबन 11 बजे बाइक द्वारा अमृतपुर से फर्रुखाबाद आ रहे थे। थाना राजेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत निविया मोड़ पर इण्डेन गैस के सिलेण्डर भरे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर लगने से सिपाही सुरेन्द्र की मौत हो गयी व रामऔतार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल सिपाही रामऔतार ने बताया कि हम लोग बाइक पर सवार होकर अमृतपुर थाने से फतेहगढ़ की तरफ आ रहे थे। तभी निविया मोड़ के पास फतेहगढ़ की तरफ जा रहे इण्डेन गैस सिलेण्डर भरे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बाइक असंतुलित हो गयी। जिससे ट्रक से टकरा गये। सिपाही सुरेन्द्र व रामऔतार गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुरेन्द्र व रामऔतार को लोहिया अस्पताल लाने के दौरान सिपाही सुरेन्द्र की रास्ते में ही मौत हो गयी। जबकि रामअवतार की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नीलाम्बुज चौधरी लोहिया अस्पताल पहुंचे व घायल सिपाही रामअवतार से घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर तैनात डा0 अरविंद सक्सेना से भी घायल सिपाही के बारे में हालचाल लिये। मृतक व घायल सिपाहियों के परिजनों को सूचना दी गयी है।

मृतक सिपाही सुरेन्द्र रमाबाई नगर के पैपलापुर का निवासी था। वर्तमान में उसके परिजन कानपुर के गुजैनी में रह रहे थे। सुरेन्द्र के दो पुत्र हैं। एक पुत्री प्रीती की शादी हो चुकी है। सुरेन्द्र पुलिस लाइन क्वाटर में रह रहा था।  घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गये।