टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार घायल

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम बढ़ार निवासी बाइक सवार  संजय को तेज रफ्तार मैजिक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल संजय को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया गया है।
थाना कम्पिल क्षेत्र के ग्राम बढार निवासी संजय पुत्र भूरे सिह अपनी मोटर साइकिल से कायमगंज आ रहे थे।  तभी कम्पिल पेट्रौल पम्प के पास सीपी विद्यानिकेतन की टाटा मैजिक के चालक ने पीछे से मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर मोटर साइकिल सवार उछल कर दूर जा गिरा। घायल संजय को राहगीरों ने उठा कर कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टाटा मैजिक का ड्राइवर मौके से गाडी लेकर फरार हो गया।