नर्सिंगहोम में कर्मचारियों को धमकाने में खिलौना के विरुद्ध एफआईआर

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिगराम स्थित नर्सिंगंहोम संचालक डा0 शोभा सक्सेना ने अस्पताल में हंगामा करने व कर्मचारियों से बदसलूकी करने के मामले में शहर के ही मोहल्ला बागकूंचा निवासी रामखिलावन के विरुद्व मुकदमा दर्ज कराया है।

नर्सिंगहोम संचालक डा0 शोभा सक्सेना व डा0 विवेक सक्सेना के अनुसार बीते दिन रामखिलावन मिश्रा उर्फ खिलौना ने अपने कुछ साथियों के साथ बजरिया स्थित नर्सिंगहोम में कर्मचारियों को असलहे दिखाकर धमकाया था। डा0 शोभा सक्सेना ने इस बात की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे।

जांच के बाद कोतवाली पुलिस में रामखिलावन मिश्रा उर्फ खिलौना के खिलाफ धमकी देने व गालीगलौज करने के मामले में धारा 452, 504, 506, 386 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नर्सिंग होम कर्मियों से बदसलूकी करने का मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।

नर्सिंगहोम में बदसलूकी व असलहे लहराने के पीछे असली मामला क्या है यह नर्सिंगहोम संचालक पूरी तरह से नहीं बता पाये। वहीं नर्सिंगहोम संचालक ने एक सट्टा माफिया का भी नाम लिया था। लेकिन रिपोर्ट में उसका नाम सामने नहीं आया है।