पूर्ण बंद के बाद भी खुली दुकानें, व्यापार मण्डल कार्यकर्ताओ से नोकझोंक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार के वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा पेश किये गये बजट में सर्राफा व्यापारियों पर लगाये गये एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आज प्रदेश के साथ-साथ नगर के सर्राफा व्यापारियों ने पूर्ण बाजार बंद रखने की अपील की है। नगर में अधिकांश दुकानें तो बंद दिखीं लेकिन वहीं कुछ व्यापारी अपनी दुकानें खोले रहे। जिनको व्यापार मण्डल के सदस्यों ने जा-जाकर बंद कराया। वहीं व्यापार मण्डल कार्यकर्ताओ की दुकान खोले बैठे व्यापारियों से जगह_जगह नोकझोंक होती रही।

सर्राफा व्यापारियों के समर्थन में उतरे व्यापार मण्डल के नेताओं ने आज प्रदेश के साथ-साथ फर्रुखाबाद में सभी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। लेकिन इसके बावजूद भी दोपहर बाद तक लालगेट, रोडवेज बस अड्डा, फतेहगढ़ -फर्रुखाबाद मुख्य मार्गों पर दुकानदार दुकान खोले दिखे।

नगर में दुकाने खुले होने की सूचना पर प्रतिष्ठान बंद कराने निकले व्यापारी नेताओं को चौक बाजार तो बंद नजर आया लेकिन गलियों में लोग अपनी दुकानें बखूबी खोलकर बैठे रहे। बूरा वाली गली, तिवारी गली, मेन रोड आदि पर कई दुकानें खुलीं थी। जिनको व्यापार मण्डल नेताओं ने बंद कराया।

वहीं कुछ व्यापारी तो व्यापारियों के जुलूस आने पर दुकानें बंद कर लेते और जब जुलूस निकल जाता तो दुकानें पुनः खोल लेते यह नजारा काफी रोचक रहा। फिलहाल खबर लिखे जाने तक व्यापारी नेता पूरा बाजार बंद कराने को लेकर सड़कों पर उतर आये।…………जारी