परिजनों की शिकायत पर विवाहिता का अधजला शव निकाला, प्रधान सहित 15 पर मुकदमा

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम चंदन नगला में ससुरालियों द्वारा विवाहिता हंसमुखी उर्फ सीमा की फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी। साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गांव के जंगल में जलाने की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार व पुलिस ने शव बाहर निकलवा लिया। मायके वालों की तहरीर पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गांव के प्रधान, पति सहित 15 लोगों पर दहेज हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम चंदन नगला निवासी वेदराम के पुत्र उमेश का विवाह जुलाई 2007 में जनपद हरदोई के थाना पाली के ग्राम कितापुर चौरा निवासी रामनाथ की पुत्री हसमुखी उर्फ सीमा के साथ हुई थी। हसमुखी के दो बेटे एक 3 वर्ष का व एक 6 माह का है। उमेश शादी के बाद से ही अपने भाभी, भाई के कहने से दहेज में सीमा से पैसे की मांग करता था। मारपीट भी कर चुका था। रिश्तेदारों के साथ जाकर लड़की के पिता रामनाथ पुत्र खेमकरन ने कई बार समझाया लेकिन यह लोग नहीं माने और उत्पीड़न करते रहे। धमकी दी कि कहीं भी जाकर रहो इस घर में हिस्सा नहीं देगे।

उमेश नोएडा नौकरी करता है। सीमा व उमेश 22 मार्च को नोएडा से आये थे। पुत्री ने ससुराल में पहुंचकर रहने के लिए जगह मांगी तो दामाद, जेठ, जिठानी, सास ससुर ने मिलकर मारापीटा व दुर्व्यवहार किया; 23 मार्च की रात में किसी समय फांसी लगाकर हत्या कर दी।

इसकी सूचना गांव वालों ने मायके वालों को दी। 24 मार्च को मायके वाले परिवार के साथ गांव चंदन नगला पहुंचे। बेटी का शव घर में रखा देखा और देखा कि शव की गर्दन पर चोट के निशान थे। सीमा के भाई राजपाल व श्रीपाल भी दिल्ली से आ गये।

गांव के प्रधान नरेन्द्र व राकेश, विनोद आदि मायके वालों को गांव में रोके रहे और समझौते का दबाव बनाते रहे। सुबह 7 बजे उक्त लोग सीमा के शव को लेजाकर जलाने के लिए व हत्या के सुबूत मिटाने के लिए गांव के पश्चिम के जंगल में आग लगा रहे थे। तभी परिजनों की सूचना पर तहसीलदार इस्लाम मोहम्मद, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा, सीओ डी एस गर्वियाल फोर्स के साथ पहुंचे। जिन्होंने जलता हुआ शव चिता से बाहर निकलवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हंसमुखी उर्फ सीमा के पिता रामनाथ पाल पुत्र खेमकरन पाल निवासी कितियापुर चौरा राय, थाना पाली हरदोई ने पति उमेश पाल पुत्र वेदराम पाल, जेठ आदेश , जिठानी श्यामादेवी पत्नी आदेश, सास रेशमादेवी , ससुर वेदराम पुत्र रामचरन निवासीगण नगला चंदन सहित भरतपुर के प्रधान नरेन्द्र प्रधान निवासी नगला हरी, राकेश पुत्र तुलाराम निवासी नगला चंदन, विनोद पुत्र तुलाराम निवासी नगला चंदन, महेश पुत्र रामचरन निवासी नगला चंदन, जयपाल पुत्र रघुबीर निवासी गढ़ा गिरिरामपुर, रहीशपाल पुत्र कप्तानसिंह निवासी गिरिरामपुर, शेखरपाल पुत्र राधेश्याम निवासी गिरिरामपुर, सुरेन्द्र कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी गिरिरामपुर, कश्मीर सिंह पुत्र ज्यौरावन सिंह निवासी दाउदपुर पूर्वी, जयराम पुत्र रामचरन निवासी नगला चंदन के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया हैं