19 से 25 मार्च तक का साप्‍ताहिक राशिफल

Uncategorized

इस सप्‍ताह आपके सितारे क्‍या कह रहे हैं? आपके काम बनेंगे या नहीं। क्‍या खास करें इस सप्ताह- बता रहे हैं लखनऊ के ज्‍योतिषाचार्य पं. अनुज के शुक्‍ला। पेश है साप्‍ताहिक राशिफल:

मेष- इस सप्ताह कुछ लोग शारीरिक समस्याओं से घिरे रहेंगे जिससे कुछ जरूरी कार्यो में अड़चने उत्पन्न हो सकती है। महिलायें अपने अनावश्यक खर्चो पर नियन्त्रण बनायें रखें अन्यथा परिवार में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। किसी मित्र के सहयोग से अधूरे कामों में सफलता प्राप्त हो सकती है। धन के मामलों में सावधानी अपेक्षित है। जीविका- दूर संचार की कम्पनियों से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त-बुधवार प्रातः 9:34 बजे से 11 बजे तक। गुरू मन्त्र- तुला दान करें।

वृष- कुछ कार्यो के सफल होन से मानसिक उर्जा में वृंिद्ध होगी। सामरिक योजनाओं के प्रति मन उत्तेजित रहेगा जिसके दूरगामी परिणाम बेहतर साबित होंगे। महिलायें अत्यधिक आलस्य के कारण अपने कार्यो को कर पाने में अक्षम रहेंगी। नवयुवकों का दिमागी संतुलन बिगड़ने की आशंका प्रतीत हो रही है। पुराने सम्बन्धों में मधुरता आयेगी। जीविका- शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह लाभकारी प्रतीत होगा। शुभ मुहूर्त-रविवार सांय 4:10 बजे से 6:00 बजे तक। गुरू मन्त्र- गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।

मिथुन- इस सप्ताह आप-अपनी कार्य शैली में बदलाव लायें अन्यथा कुछ नजदीकी लोग आप से नाराज हो सकते है। महिलाओं की कुछ जरूरते पूरी होंगी जिससे मन प्रसन्न होगा। छात्र अपनी रोज-मर्रा की जिन्दगी से परेशान रहेंगे जिससे उनके कैरियर में बाधायें उत्पन्न हो सकती है। प्रेम-प्रसंग के मामलों दुविधाजनक स्थिति बनी रहेंगी। अत्यधिक व्यस्तता के कारण, परिवार में समय न दें पाने के फलस्वरूप कुछ समस्यायें आ सकती है। जीविका- मसालों से सम्बन्धित व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा। शुभ मुहूर्त-शनिवार रात्रि 8:50 बजे से 10:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- खीर का दान करें।

कर्क- समय के साथ समाज को समझना अतिआवश्यक है तभी आप कदम से कदम मिलाकर चलकर सफलता अर्जित कर पायेंगे। जाॅब वाली महिलाएं आफिस में सर्तकता बनायें रखें वरना आलोचना का शिकार हो सकती है। आर्थिक प्रबन्धों में किसी दूसरे के सहयोग से ही सफलता मिल पायेगी। जीविका- बैंक कर्मचारियों कें लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त- गुरूवार मध्यान्ह 11:50 बजे से 2:10 बजे तक। गुरू मन्त्र- अदरक का रस पियें।

सिंह- इस सप्ताह आप-अपने परिवार की समस्याओं को लेकर काफी तनाव ग्रस्त रहेंगे जिससे आपके अपने कार्यो में बाधायें अत्पन्न हो सकती है। महिलायें सामाजिक रीति-रिवाजों के प्रति उदासीनता के भाव रखेंगी। कोई सोंची हुयी रणनीति सफल होने से मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। नवयुवक अपनी कार्ययोजनाओं के प्रति सकारात्मक रवैया अपनायें तो बेहतर रहेगा। जीविका- सरकारी कर्मचारियों के लिय यह सप्ताह शुभकारी रहेगा। शुभ मुहूर्त-बुधवार प्रातः 08:10 बजे से 10:10 मि0 तक। गुरू मन्त्र- छोटी हर्र का सेंवन करें।

कन्या- इस सप्ताह आप अत्यधिक धन उपार्जन करने को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। महिलायें अपनी शारीरिक उर्जा को व्यर्थ में न गवायें। नयें लागों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे जिससे उनके परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। ऑफिस के कार्यो को लेकर मन व्यथित रहेगा। जीविका- सौन्दर्य प्रसाधनों से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त-सोमवार मध्यान्ह 12:22 मि0 से 02:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तुला- यह सप्ताह आपके लिए परिवर्तनकारी साबित होगा इसलिए सजग और सकारात्मक रहने की आवश्यकता है। जो सम्बन्ध बिगड़ गये थे उनमें पुनः मजबूती आयेगी। सांेच-समझकर लिए गये निर्णय ही आपको ऊंचे मुकाम तक पहुंचा सकते है। महिलायें किसी समारोह में शामिल होगी जिसमें कुछ नयें सम्बन्ध स्थापित होंगे। नवयुवक अपनी वाणी पर नियन्त्रण बनायें रखें। जीविका- लकड़ी का व्यवसाय करने वालें लोग सावधानी बरतें। शुभ मुहूर्त-शनिवार रात्रि 8:20 बजे से 10:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- तीखी वस्तुओं से परहेज करें।

वृश्चिक- इस सप्ताह नौकरी से जुड़े लोगों को अतिक्ति लाभ मिलने के संकेत नजर आ रहें है। कुछ लोगों को कर्तव्यों को निभाने के लिए स्वाभिमान का दांव भी लगाना पड़ सकता है। महिलाओं को अचानक धन अर्जित करने का अवसर मिल सकता है। तर्क-कुतर्क न करें वरना व्यर्थ में किसी से सम्बन्ध खराब हो सकते है। जीविका- लेखन, कवि एंव साहित्य से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह लाभप्रद रहेगा। शुभ मुहूर्त-शुक्रवार अपरान्ह 2:00 बजे से 4:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- मीठे का दान करें।

धनु- इस सप्ताह आप-अपने दिमाग से नकारात्मक विचारों को त्यागने का प्रयास करें, क्योंकि जो योजनायें आप बना रहें उनके दूरगामी परिणाम सुखद होंगे। महिलायें अपने अवसरवादी विचारों पर काबू रखने का प्रयास करें अन्यथा लोग आप से कटने लगेंगे। नवयुकों को प्रेम के मामलों में जोखिम उठाना पड़ सकता है, अतः सावधानी बरतें। जीविका- इन्जीनियरों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा। शुभ मुहूर्त- सोमवार रात्रि 9:12 मि0 से 11:30 बजे तक। गुरू मन्त्र- सेब का सेंवन करें।

मकर- इस सप्ताह आप- अपने विरोधियों का डटकर मुकाबला करें अन्यथा विरोधी आप पर हावी होकर क्रियशीलता को नष्ट कर देंगे। किसी अधिकारी के सहयोग से कुछ कार्यो के अच्छे परिणाम आयेंगे। महिलायें अपनी भावनाओं के प्रति सजगता बनायें रखें। छात्र व्यर्थ के किसी विवाद में न पड़ें वरना बैठे-बिठाये मुसीबत आ सकती है। जीविका- लोहे का कार्य करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। शुभ मुहूर्त-गुरूवार मध्यान्ह 12:43 बजे से 2:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- फिटकरी का सेंवन करें।

कुम्भ- किसी का भी प्रतिरोध करने सें पूर्व उसके बारें में आकलन अवश्य कर लें। सहयोगियों की भावनाओं का दुप्रयोग न करें अन्यथा कष्ट झेलना पड़ सकता है। सन्तान के प्रति मन प्रसन्न रहेगा। जीविका से सम्बन्धित किये गये प्रयास फलीभूत होने के आसार है। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को परेशानियों उठानी पड़ सकती है। जीविका- अनाज का व्यवसाय करने वाले लोग लाभान्वित होंगे। शुभ मुहूर्त-रविवार सांय 5:50 मि0 से 7:30 मि0 तक। गुरू मन्त्र- कार्तिकेय जी के दर्शन करें।

मीन- अत्यधिक व्यस्तता के कारण, परिवार में समय न दें पाने के फलस्वरूप कुछ समस्यायें आ सकती है। महिलाओं की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। घरेलू वस्तुओं की खरीददारी में धन का अत्यधिक व्यय हो सकता है। छात्र आये हुये अवसरों को भुनाने का प्रयास करें अन्यथा बाद में पश्चाताप करना पड़ेगा। जीविका- इन्टीरियर डेकोरेटरों के लिए यह सप्ताह लाभदायक सिद्ध होगा। शुभ मुहूर्त- बुधवार रात्रि 9:50 मि0 से 11:34 मि0 तक। गुरू मन्त्र- हरी वस्तुओं का दान करें।