अवैध बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली सीज

Uncategorized

कमालगंज(फर्रुखाबाद): बालू खनन पर रोक लगने से अब क्षेत्रीय जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जरूरत के लिए बालू नहीं मिल पा रही है। आज थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जीरागौर निवासी एक ग्रामीण को अवैध बालू खनन करने के मामले में हिरासत में लेकर ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी गयी।

आज सुबह मतलूब पुत्र सुबराती निवासी जीरागौर अपने स्टैन्डर्ड ट्रैक्टर से बालू भरने गया। अवैध वसूली करने वाले लोगों ने खनन अधिकारी को सूचना दे दी। खनन अधिकारी वाई एन राम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया।
वहीं क्षेत्रीय विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि बालू पर किसी भी कीमत पर अवैध वसूली नहीं होने दी जायेगी।

 

 

लावारिश मोटरसाइकिल बरामद

कमालगंज(फर्रुखाबाद):  थाना कमालगंज पुलिस ने रामलीला मैदान से एक अज्ञात लावारिश अवस्था में खड़ी बिना नम्बर की बाइक बरामद की। पुलिस के अनुसार बाइक पर कोई भी नम्बर नहीं है, बाइक से किसी बारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से लाया गया था।

मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर इंजन नम्बर जेजेड 0बी क्यू बी 19078 को पुलिस ने रामलीला मैदान से उठाकर थाने में पहुंचा दिया।