लोधी महासभा के होली मिलन समारोह में खूब उछली कीचड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित अनंत होटल में शनिवार को लोधी क्षत्रिय महासभा के होली मिलन समारोह में विधान सभा चुनाव में एक मात्र सजातीय प्रत्याशियों की हार के परिप्रेक्ष्य में एक दूसरे पर जम कर कीचड़ उछला। कार्यक्रम में मुकेश राजपूत, उर्मिला राजपूत एवं महावीर राजपूत नहीं पहुंचने से आयोजन एक ही परिवार का कार्यक्रम बनकर रह गया।

 

कार्यक्रम के दौरान डॉ राघवेन्द्र ने कहा कि समाज के लोग यदि भितरघात नहीं करते तो मुकेश राजपूत आज जिला पंचायत अध्यक्ष या विधायक होते। समाज के कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि कोई व्यक्ति आगे बढ़े।  महादेव राजपूत ने कहा कि तीन विधान सभा चुनाव में हमारे प्रत्याशी लड़ रहे थे। उर्मिला राजपूत को हराने के लिये समाज के लोग कई जगह बंट गए जिससे उर्मिला की करारी हार हुयी।  मनोज राजपूत ने कहा कि विधान सभा चुनाव में समाज के लोगों ने अपने ही प्रत्याशी को हराने का काम किया। और आज होली मिलन समारोह के माध्यम से समाज की एकता की बात की जा रही है।  रूप लाल राजपूत ने कहा कि होली समारोह में हम सभी पिछली बातें भुलाकर 2014 के लोक सभा चुनाव के लिये समाज को फिर से एकजुट करने का प्रयास करें। मुख्य विरोध एक सभासद द्वारा सजातीय प्रत्याशी का विरोध कर नगर में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने का रहा। इस कार्यक्रम का महत्व इस परिप्रेक्ष्य में और भी बढ़ जाता है कि नगर पालिका चुनाव फिर सर पर आ गये हैं, व नगर पालिका अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग के लिय आरक्षित हो गया है।

 

जिला अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत ने सभी से अनुरोध किया कि यह समय एक मंच पर आकर एकता स्थापित करने का है। हम लोग आपसी मतभेद को भुलाकर समाज को आगे बढाने का काम करें। परशुराम राजपूत, जौली राजपूत, जेमिनी राजपूत सहित आधा सैकडा लोग मौजूद रहे।