यूपी बोर्ड परीक्षा: नहीं पहुचे बेसिक शिक्षक, परीक्षा राम भरोसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 50 प्रतिशत से ज्यादा प्राथमिक शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर नहीं पहुचे| लिहाजा केन्द्रों से केंद्रीय कण्ट्रोल रूम में कक्ष निरीक्षको के भेजने हेतु फोन घनघनाते रहे| 5 सचल दस्तो में से 4 रवाना हुए| अधिकारी व् सचल दस्ते केन्द्रों पर नकलची तलाशते रहे| केन्द्रों पर बोल बोल कर नक़ल कराने की सूचना मिली मगर कोई भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट ऐसा मामला पकड़ नहीं पाया|

बेसिक शिक्षा अधिकारी पूर्व नियोजित कार्यक्रम राज्य सूचना आयोग में पेशी पर चले गए| जिले से बाहर होने के कारण उनका दल रवाना नहीं हो सका| पहले से जानकारी के बाबजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने जिले में न रहने की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को नहीं दी थी|

डीएम दफ्तर के सामने वाले केंद्र पर भी बेसिक शिक्षा के 20 कक्ष निरीक्षक गायब रहे|
बेसिक शिक्षा विभाग के ही खंड शिक्षा अधिकारी अपने शिक्षको को ड्यूटी सर्व नहीं करा पाए लिहाजा अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षको का टोटा रहा और पहला पर्चा निपट गया| प्राप्त सूचना के अनुसार छविनाथ सिंह इंटर कालेज मोहम्दाबाद में बेसिक शिक्षा के 18 शिक्षको की ड्यूटी लगी थी जिसमे से केवल 10 पहुचे| भारतीय पाठशाला इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 20 में से केवल 14 शिक्षक पहुचे| सबसे हास्यापद स्थिति जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने स्थित राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ की रही इसमें बेसिक के 27 शिक्षको को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर जाना था जिसमे 20 शिक्षक ड्यूटी करने नहीं पहुचे| राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में 25 में से 15, डी पी इ पी फर्रुखाबाद में 30 में से 21, सिटी मिशन में 14 में से 2, महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद बढ़पुर में 26 में से 11 और जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज इंटर कालेज फतेहगढ़ में 22 में से 10 बेसिक शिक्षक गायब रहे| ये हाल तो नगर क्षेत्र का रहा तो गाँव देहात और दूर दराज नवाबगंज, कायमगंज, राजेपुर, कमालगंज और मोहम्दाबाद क्षेत्र में गायब बेसिक शिक्षको का हिसाब अंदाज किया जा सकता है|

खंड विकास अधिकारी बढ़पुर राम गोपाल ने फोन पर बताया कि उन्होंने फोन पर कुछ शिक्षको को ड्यूटी सर्व करायी थी बाकी की आज करा दी जाएगी| कमाल की बात है कि अधिकांश खंड शिक्षा अधिकारिओ के पास शिक्षको को ड्यूटी सर्व कराने की पावती सुबह की पाली तक नहीं थी| अंदरखाने की खबर तो ये है कि कई परीक्षा केन्द्रों में बेसिक शिक्षा वाले ड्यूटी तक नहीं लगा पाए| बेसिक शिक्षा के बाबू सुरेन्द्र अवस्थी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फोन पर शिक्षको की ड्यूटी सर्व की पावती जमा करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारिओ को हडकाते दिखे| कुल 1602 शिक्षको की ड्यूटी बेसिक शिक्षा से लगी है|