नयी सरकार के पहले मंत्रिमंडल से जनपद का पत्ता साफ

Uncategorized

 

:15 से 18 मंत्रियों का हो सकता है पहला मंत्रिमंडल:

गुरुवार को नयी सरकार पदारुढ़ होगी। भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर कहा कि उनका मंत्रिमंडल छोटा होगा जिसमें अनुभवी और युवा दोनों ही तरह के सदस्य शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो पहले मंत्रिमंडल में फर्रुखाबाद  से किसी विधायक के मंत्री बन पाने की संभावना नहीं है।

बुधवार को भी समाजवादी पार्टी में जबर्दस्त गहमागहमी रही। मंत्री बनने की चाहत में सवेरे से ही तमाम नवनिर्वाचित विधायक पार्टी कार्यालय और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आवास के इर्द गिर्द घूमते नजर आये। मुलायम करीब डेढ़ घंटे तक कार्यालय में रहे। अखिलेश ने बाद में मंत्रिमंडल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी छोटा ही होगा। बाद में उसका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब दावेदारों की संख्या ज्यादा हो तो टीम बनाना मुश्किल होता है। इसके बावजूद मंत्रिमंडल में अनुभवी सदस्यों के साथ ही युवाओं को भी तरजीह दी जायेगी। कोशिश इस बात की भी रहेगी कि मंत्रिमंडल में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिले। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर ईमानदार और जिम्मेदार अधिकारियों को काम करने का पूरा मौका मिलेगा।

शाम को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह, भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव ने मंत्रियों के नामों पर मंथन किया। किन लोगों को मंत्री बनाया जाना है इसकी जानकारी अभी राजभवन को नहीं भेजी गयी है।   सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरूआत में लगभग डेढ दर्जन मंत्रियों के पहले मंत्रिमंडल को गुरुवार को शपथ दिलायी जायेगी। पहले मंत्रिमंडल में फिलहाल जनपद फर्रुखाबाद  से किसी के शामिल होने की संभावना भी शून्य बतायी जा रही है। विदित है कि जनपद के दो वरिष्ठ विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं। जमालुद्दीन सिद्दीकी के विषय में तो स्वयं अखिलेश घोषणा कर गये थे कि जितवा कर भेजो मंत्री मैं बनवाऊंगा। अब तो वह खुद ही मुख्यमंत्री हैं। देखना है कि उनका वादा कब पूरा होता है।