मिट्टी लदे ट्रैक्टर से बालिका चुटहिल, लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के ग्राम खानपुर नाला में आज ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ले जा रहे थे। तभी एक बालिका अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गयी। जिससे वह मामूली चुटहिल हो गयी। मिट्टी लदे अन्य ट्रैक्टरों से परेशान हो चुके खानपुर के ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर धुनाई की व जाम लगा दिया।

गांव के ही रामनरेश, राजेश, अर्जुन ने बताया कि मिट्टी ढोने का काम चांदपुर के बबलू कटियार, नीतू व दिनेश के ट्रैक्टरों से किया जा रहा है। आज तकरीबन चार बजे दिनेश कठेरिया के ट्रैक्टर से खानपुर नाला निवासी राजेश की पांच वर्षीय पुत्री साधना चुटहिल हो गयी। एक कुत्ता की रीड़ की हड्डी टूट गयी। इस बात से आक्रोषित ग्रामीणों ने पहले तो ट्रैक्टर चालक की जमकर धुनाई की। इसी दौरान वह तो मौका पाकर भाग गया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही दिनेश के खेत में मिट्टी की जेसीबी मशीन से कई दिन से खुदाई चल रही है। ट्रैक्टर निकलते समय भारी मिट्टी उड़ती है। जिससे उनके घरों में भोजन बनाना व खाना मुस्किल है। ग्रामीणों ने बताया कि कपड़े जैसे ही धुलकर डालो कुछ समय बाद उन पर धूल की मोटी परत जम जाती है। जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

आक्रोषित ग्रामीणों ने मिट्टी ढोने वाले तकरीबन आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को खड़ा करा लिया। उनकी चाबियां निकाल लीं। ग्रामीणों ने कहा कि अब वह ट्रैक्टर इस रोड से नहीं चलने देंगे। ट्रैक्टर मालिकों ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे मामला शांत किया।