फार्म जमा करने के लिए आईटीआई में ब्लाक बार काउंटर

Uncategorized

फर्रुखाबादः रोजगार कार्यालय फतेहगढ़ द्वारा फार्म वितरण को लेकर कल हुई मारामारी को देखते हुए प्रशासन ने आज अपने को काफी सुधार लिया। अब रोजगार कार्यालय में फार्म मिलने के बाद अब जमा करने के लिए आईटीआई में व्यवस्था की गयी है। हर ब्लाक के अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं।

रोजगार कार्यालय में कल मची भगदड़ से प्रशासन के तो हाथ पैर फूले ही वहीं कई युवा चुटहिल हो गये। प्रशासन ने इस भीड़ को काबू करने के लिए अब दो जगह पर व्यवस्था की है। रोजगार कार्यालय फतेहगढ़ में मात्र फार्म मिलने की व्यवस्था है। वहीं ब्लाक बार आईटीआई फर्रुखाबाद में फार्म जमा करने की व्यवस्था की गयी है। सीओ सिटी विनोद कुमार आईटीआई में फोर्स के साथ डटे रहे। किसी भी फालतू व्यक्ति को घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

कल बच्चों के साथ फार्म जमा करने पहुंचीं महिलाओं ने जिस महाभारत का सामना किया वही आज फिर महिलाओं के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया। आखिर जमा काउंटर पर कैसे पहुंचा जाये? बीच-बीच में बच्चे रोने लगते तो महिलायें लाइन से अलग हट दूध की बोतल उनके मुहं में लगाकर उनको चुप कराती दिखीं। वहीं कुछ महिलाओं को लाइन में लगाकर उनके पति उनकी खातिरदारी में लगे दिखायी दिये। तो कहीं महिलाओं को उल्टी आने पर उनके लिए संतरे व अंगूर की व्यवस्था करते दिखे।

युवतियों की संख्या युवाओं से अधिक दिखायी पड़ रही है। आज इंतजामात ठीकठाक होने से पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली।