सलमान ने किया फर्रुखाबाद की अमेठी को सोनिया की अमेठी बनाने का वादा

Uncategorized

फर्रुखाबाद:रंगों के त्यौहार होली के बाद पहली बार फर्रुखाबाद आये केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोता बहादुर पुर और अमेठी के मुस्लिम भाइयों के बीच होली की खुशियाँ बांटकर गंगा- जमुनी तहेजीब को जिन्दा किया। होली के बाद वह भीकमपुरा भी गए।

सलमान खुर्शीद अमेठी पहुंचे तो प्राइमरी स्कूल के पास खड़े कुछ लोगों ने उन्हें माला पहेनायी। बाद में मुन्ना के घर जाकर सलमान ने लोगों के बीच तक़रीर की। चुनाव में किये गए वादे को याद दिलाते हुए कहा की वह अमेठी को जरदोजी का मरकज बनायेंगे। उन्होंने कालीन का कारखाना लगाने की भी बात कही। सलमान ने कहा भी कोई भी नेता हरने के बाद इतनी जल्दी लौट कर नहीं आता। लेकिन हमारे और यहाँ के लोगों के बीच वोट के रिश्ते नहीं हैं। दिली रिश्ते ही मुझे यहाँ खींच लाये हैं। बताते चलें लुईस खुर्शीद ने 6 मार्च को चुनाव हारने के बाद ही कहा था कि कल से लोक सभा  चुनाव का प्रचार शुरू कर देंगे।

सलमान ने अपनों  के बीच बहुत रिलेक्स मूड में समय गुजरा। सपा सरकार के बारे में सलमान ने कहा कि हमें सर सैयद याद आते हैं जो जब अलीगढ़ युनिवेर्सिटी बनाने चले तो लोग उनसे कहते थे कि पहले अंग्रेजों की तरह नाच कर दिखाओ। लेकिन यूनिवर्सिटी बन गयी। यही हाल हुकूमत का है। अब समाजवादी हुकूमत आई है।हम इंतजार करेंगे कि यह हुकूमत अल्पसंख्यकों को बड़ा हुआ आरक्षण दे दे। हम गुजारिश करेंगे कि दे दे और अगर कोई दुश्वारी आये तो हम उसकी मदद करेंगे।

उन्होंने कहा की प्रदेश में एक सोनिया जी की अमेठी है और हम फर्रुखाबाद की अमेठी को सलमान की अमेठी बनायेंगे। चुनाव में विजय सिंह और बसपा की मदद करने वाले मुसलमान सलमान खुर्शीद के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।