सलमान खुर्शीद को नादान तक कह डाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने

Uncategorized


फरूर्खाबाद की चुनावी रैली में सलमान खुर्शीद के द्वारा पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण दिये जाने के बयान के बाद उठे विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि यदि कानून का रखवाला ही सवैधांनिक संस्था को चुनौती देता है तो ऐसे में यह एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए उन्होनें इस पूरे वाकये को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगाने के बावजूद कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का वायदा कर आचार संहिता का उल्लघंन किया था। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चुनाव अयोग एक संवैधानिक संस्था है व सीधे प्रधानमंत्री के आधीन है। उन्होंने कहा कि कानून मंत्रालय तो मात्र पोस्ट आफिस की तरह है। श्री कुरैशी वार्ता के दौरान सलमान द्वारा सार्वजनिक रूप से अपने बयान का बचाव करने के बिंदु पर उनको नादान तक कह डाला।