बच्चों के विवाद में आवास विकास में फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरुवार को नगर के सबसे पाश इलाके आवास विकास कालोनी में बच्चों-बच्चों के झगड़े में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई व फायरिंग भी की गयी।

आवास विकास कालोनी के सेक्टर एक में अरविंद के 15 वर्षी पुत्र अमन विक्रम उर्फ लकी का पप्पन त्रिपाठी के पुत्र से किसी बात पर विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट की सूचना पर बाद में पप्पन ने साथियों अंजू त्रिपाठी पुत्र सत्यप्रकाश, राहुल पुल नरेंद्र सिंह, विनोद पुत्र जमना प्रसाद आदि के साथ अरविंद के घर में घुस कर मारपीट की व हवाई फायरिंग भी की। देर शाम अरविंद ने कोतवाली पहुंच कर घटना के संबंध में तहरीर दी है।