चोरों ने किराना स्टोर से नगदी व सामान उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर में चोरी की बारदातें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। प्रति दिन कहीं न कहीं चोरी अवश्य हो जाती है। पुलिस की  निष्क्रियता से चोरों का धंधा अनवरत चल रहा। वहीं पुलिस किसी भी घटना का खुलासा करने में नाकाम है। आज कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बजरिया अलीगंज निवासी गोपाल गेस्टहाउस के सामने दुर्गा परचून की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी व उसमें रखे सामान काजू बादाम आदि चोरी कर लिया।

बीती रात चोरों ने फतेहगढ़ स्थित गोपाल गेस्टहाउस के सामने दुर्गा ट्रेडर्स की दुकान से ताला तोड़ 35 हजार की नगदी व 10 हजार रुपये कीमत का काजू बादाम गायब कर दिया। दुकान के मालिक ज्ञानेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे ही वह रहते हैं। कल रात में दुकान बंद करने के बाद हम सभी लोग घर में सो गये। चोरों ने रात में दुकान के पीछे लगे गेट का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया।
ज्ञानेन्द्र गुप्ता ने चोरी की तहरीर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी है।