फर्रुखाबाद: विगत 27 फरवरी को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर दो व्यक्तियों के पास से बरामद 41 किला चांदी को आज गुरुवार को आयकर विभाग के उपायुक्त उमेश तकियार ने अपने सामने सीज कर आगरा स्थित विभागीय अपर निदेशक इनवेस्टीगेश के सेफबाक्स हेतु भेज दिया है। आयकर निरीक्षक भानुप्रताप रौतेला ने बताया कि इस संबंध में चांदी के मालिक मथुरा स्थित आरबी ज्वैलर्स के मालिक आशीष अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
विदित है कि 27 फरवरी मंगलवार को कासगंज कानुपर एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद दिवाकर पुत्र रामऔतार वर्मा निवासी कुशकगंज गोविंद नगर मथुरा व हरबीर पुत्र रवी निवासी पालीखेड़ा थाना हाइवे मथुरा भारी बैगों को लेकर जा रहे थे। युवकों की तलाशी लेने पर उनसे तकरीबन 11 लाख रुपये कीमत की 41 किलो चांदी बरामद की गयी थी। जीआरपी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने युवकों पर शक होने पर हिरासत में लिया था। युवकों से मिली जानकारी के अनुसार संजय ज्वैलर्स मथुरा के यहां नौकरी करते हैं। मालिक के कहने पर फर्रुखाबाद में चांदी को व्यापारियों को सप्लाई करने आये थे। घटना की सूचना आयकर विभाग को दी गयी। आज गुरुवार को आयकर विभाग के उपायुक्त उमेश तकियार ने संबंधित की मौजूदगी में चांदी को सीज कर सील कर दिया।