फर्रुखाबादः रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर 10:45 बजे आने वाली कासगंज कानपुर एक्सप्रेस से उतर कर जा रहे दो युवकों पर शक होने पर उन्हें हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 41 किलो चांदी बरामद की गयी।
आज सुबह जीआरपी थानाध्यक्ष कुछ साथियों के साथ प्लेटफार्म नम्बर दो पर खड़े थे। तभी कासगंज कानुपर एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद दिवाकर पुत्र रामऔतार वर्मा निवासी कुशकगंज गोविंद नगर मथुरा व हरबीर पुत्र रवी निवासी पालीखेड़ा थाना हाइवे मथुरा भारी बैगों को लेकर जा रहे थे। युवकों की तलाशी लेने पर उनसे करीब 41 किलो चांदी बरामद की गयी।
जीआरपी थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त युवकों पर शक होने पर हिरासत में लिया है। युवकों के पास से 41 किलो 71 ग्राम चांदी बरामद हुई है। तकरीबन 11 लाख रुपये कीमत की चांदी बतायी गयी है।
युवकों से मिली जानकारी के अनुसार संजय ज्वैलर्स मथुरा के यहां नौकरी करते हैं। मालिक के कहने पर फर्रुखाबाद में चांदी को व्यापारियों को सप्लाई करने आये थे।
अमित कुमार ने बताया कि युवकों के पकड़ने के बाद आयकर विभाग को सूचना दी गयी है।
आयकर विभाग की तरफ से बीपीएस रहबेला और कुनाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।